IPL 2021 MI vs RR: Kieron Pollard gets four after chris morris hit him on helmet | वनइंडिया हिंदी

2021-04-29 150




The match between Mumbai Indians and Rajasthan Royals was played at Delhi's Arun Jaitley Stadium. Mumbai captain Rohit Sharma won the toss and invited Rajasthan to bat. Batting first, the Rajasthan Royals team scored 171 for 4 wickets in 20 overs against Mumbai. In reply, the team achieved the target in 18.3 overs, when Mumbai was very close to victory, In the 18th over of the innings ball went for fours after hitting Pollard's helmet.


मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के दम पर टीम ने 3 विकेट खोकर 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मुंबई को लगातार दो हार के बाद जीत मिली है, वहीं राजस्थान को सीजन में चौथी हार मिली, मुंबई जब जीत के बेहद करीब थी तब पारी के 18 वें ओवर में पोलार्ड के हेलमेट में लगकर गेंद चौके के लिए चली गई।



#IPL2021 #MIvsRR #KieronPollard